Home > Archived > रणजी ट्रॉफी : मुम्बई ने 40वीं बार जीता खिताब

रणजी ट्रॉफी : मुम्बई ने 40वीं बार जीता खिताब

मुम्बई l कप्तान अजीत अगरकर और धवल कुलकर्णी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मुम्बई ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के तीसरे दिन सोमवार को सौराष्ट्र को एक पारी और 125 रनों से हराकर 40वीं बार चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया। सौराष्ट्र की पहली पारी 148 रनों पर समेटने के बाद मुम्बई ने अपनी पहली पारी में 355 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी सौराष्ट्र की टीम दूसरी पारी में 82 रन ही बना सकी। कुलकर्णी ने पांच विकेट लिए जबकि अगरकर को चार सफलता मिली। कुलकर्णी ने पहली पारी में भी चार विकेट लिए थे। मुम्बई की टीम ने 44वीं बार फाइनल में खेलते हुए 40वीं बार खिताब जीता है। दूसरी ओर, सौराष्ट्र ने 75 साल बाद फाइनल में स्थान बनाया था लेकिन वह इस मौके को भुना नहीं सकी।
शौर्य शांडिल्य (16) और धमेंद्रसिंह जडेजा (22) को छोड़कर सौराष्ट्र का कोई भी बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सका। शितांशु कोटक (0), सागर जोगियानी (0), राहुल दवे (5), अर्पित वासावादा (0), कप्तान जयदेव शाह (6), शेल्डन जैक्सन (9), कमलेश मकवाना (7) और जयदव उनादकत (9) रन ही बना सके।
इससे पहले, मुम्बई ने अपनी पहली पारी में 355 रन बनाए। मेजबान टीम ने दूसरे दिन की समाप्ति तक छह विकेट पर 287 रन बनाए थे। मुम्बई की ओर से वसीम जाफर ने 132 रनों का योगदान दिया जबकि हितेन शाह ने 55 रन बनाए। सौराष्ट्र की ओर से मकवाना ने तीन विकेट लिए।






Updated : 28 Jan 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top