इंग्लैंड ने भारत को सात विकेट से हराया

धर्मशाला | शृंखला के पांचवें और अंतिम वनडे मैच में इंग्लैंड ने इयान बेल के नाबाद 113 रन की पारी की बदौलत भारत को सात विकेट से हरा दिया। हालांकि इससे शृंखला के परिणाम पर असर नहीं हुआ और भारत 3-2 से शृंखला अपने नाम करने में सफल रहा। भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 227 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 47.2 ओवर में तीन विकेट पर 227 रन बनाकर जीत दर्ज की। इंग्लैंड को इशांत शर्मा ने 53 के कुल योग पर पहला झटका दिया, जब उन्होंने कुक को 22 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद 64 रन के स्कोर पर शमी अहमद ने केविन पीटरसन को भी चलता कर दिया। पीटरसन छह रन ही बना सके | इसके बाद इयान बेल और जो रूट ने इंग्लैंड की पारी संभाल ली। रवींद्र जडेजा ने जो रूट को 31 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। रूट और बेल के बीच 79 रन की साझेदारी हुई।
इससे पहले, सुरेश रैना (83) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मुकाबले में इंग्लैंड के सामने 227 रनों का लक्ष्य रखा।
टॉस हारने के बाद भारतीय टीम ने खराब शुरुआत से उबरते हुए 49.4 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 226 रन बनाए। एक समय भारत ने 78 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन रैना ने रवींद्र जडेजा (39) के साथ मिलकर स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाने का काम किया। रैना ने अपनी 98 गेंदों की उम्दा पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए, जबकि जडेजा ने 65 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के जड़े। दोनों ने छठे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी निभाई। निचले क्रम के बल्लेबाजों में रविचंद्रन अश्विन ने 19 रनों का योगदान दिया, जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 31 रन बनाए। भुवनेश्वर और अश्विन ने आठवें विकेट के लिए बहुमूल्य 34 रन जोड़े। कुमार 225 और शमी अहमद (1) 226 रन के कुल योग पर आउट हुए। कुमार ने अपनी 30 गेंदों की पारी में पांच चौके लगाए। इसके अलावा भारत के लिए गौतम गंभीर ने 24 रनों का योगदान दिया। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मोहाली में शानदार अर्धशतक लगाने वाले रोहित शर्मा चार रन के कुल योग पर टिम ब्रेसनन की गेंद पर दूसरे स्लिप में जेम्स ट्रेडवेल के हाथों लपके गए, जबकि विराट कोहली को ब्रेसनन ने खाता भी नहीं खोलने दिया। इनका कैच भी ट्रेडवेल ने लिया । रोहित का विकेट 13 रन के कुल योग पर गिरा, जबकि कोहली भी इसी योग पर आउट हुए। इसके बाद युवराज सिंह 24 रन के कुल योग पर चलते बने। उनका विकेट स्टुअर्ट फिन ने लिया। गंभीर का विकेट 49 रनों के कुल योग पर गिरा।
युवराज खाता तक नहीं खोल सके, जबकि गंभीर ने 42 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 24 रन बनाए। गंभीर को ट्रेडवेल ने अपनी गेंद पर इयान बेल के हाथों कैच कराया। इसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रैना ने पांचवें विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी की। धोनी ने 23 गेंदों पर दो चौके लगाए। उनका विकेट 79 रनों के कुल योग पर गिरा।
भारत पहले ही सीरीज 3-1 से अपने नाम कर चुका है और इस मैच के लिए उसने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया। इंग्लैंड ने एक बदलाव करते हुए जेड डर्नबैक की जगह क्रिस वोएक्स को टीम में शामिल किया।