आस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में हारे सानिया-भूपति

मेलबर्न | भारत की सानिया मिर्जा और महेश भूपति अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल मुकाबलों के क्वार्टर फाइनल में हार गए हैं। इनकी हार के साथ आस्ट्रेलियन ओपन में भारत की चुनौती समाप्त हो गई। भूपति और रूस की नादिया पेत्रोवा की पांचवीं वरीय जोड़ी को आस्ट्रेलिया की जर्मिला गाजदोसोवा और मैथ्यू इबदेन की गैरवरीय जोड़ी के हाथों 3-6, 6-3, 11-13 से हार मिली। सानिया और उनके अमेरिकी जोड़ीदार बॉब ब्रायन को चेक गणराज्य की हर्राडेका लूसी और फ्रांटिस्क सेरमाक ने 7-5, 6-4 से हराया। भारत-अमेरिका की तीसरी वरीय जोड़ी यह मैच एक घंटे पांच मिनट में हारी। इससे पहले, महिला एकल वर्ग के फाइनल में पहुंचने वाली खिलाड़ियों के नाम का खुलासा हुआ। यह फाइनल चीन की ली ना और बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका के बीच शनिवार को खेला जाएगा। अजारेंका ने अमेरिका की 19 साल की खिलाड़ी स्लोएन स्टीफेंस को पराजित किया जबकि ली ना ने पहले सेमीफाइनल में विश्व की दूसरी वरीय रूसी स्टार मारिया शारापोवा की छुट्टी की। पूर्व फ्रेंच ओपन विजेता ली ना ने खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में शारापोवा को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराया। ली ना इससे पहले 2011 में मेलबर्न पार्क में खेलते हुए अपने पहले ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंची थीं लेकिन बेल्जियम की किम क्लाइस्टर्स के हाथों उन्हें हार मिली थी। इसके बाद ली ना फ्रेंच ओपन चैम्पियन बनी थीं। ली ना ने बतौर एशियाई खिलाड़ी पहला ग्रैंड स्लैम जीता था।


Next Story