3 फरवरी को महाकुंभ पहुंचेंगे दलाई लामा

इलाहाबाद | बौद्घ धर्मगुरू दलाई लामा 3 फरवरी को तीर्थराज प्रयाग में चल रहे महाकुंभ मेले में पहुंचकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की तरफ से आयोजित संत सम्मेलन में शिरकत करेंगे। दलाई लामा 3 फरवरी को मेला क्षेत्र के सेक्टर-6 में विहिप के पंडाल में आयोजित संत सम्मेलन में शिरकत करके सभी धर्म प्रसार, साहित्य और शिक्षा पर व्याख्यान देंगे।
इस संत सम्मलेन पर विशेष व्याख्यान देने के लिए सारनाथ स्थित बुद्घिस्ट स्टडी के वाइस चांसलर प्रोफेसर नामांग समते को निमंत्रित किया गया है।
विहिप पदाधिकारियों के मुताबिक 4 फरवरी को दिन में 11 से एक बजे के बीच दलाई लामा जनता से सीधे संवाद करेंगे। उनके साथ विहिप के संरक्षक अशोक सिंघल भी मौजूद रहेंगे।
अगले दिन दलाई लामा जूना अखाड़ा के आचार्य पीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरि की यज्ञशाला में भी शामिल होंगे और 5 फरवरी को वह वापस लौट जाएंगे।