आस्ट्रेलियन ओपन: सेमीफाइनल में पहुंची ली ना

मेलबर्न | पूर्व फ्रेंच ओपन चैम्पियन ली ना ने आस्ट्रेलियन ओपन के महिला एकल वर्ग के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में मंगलवार को चौथी वरीय पोलैंड की एगनिस्का रादवांस्का को सीधे सेटों में हरा दिया। टूर्नामेंट में छठी वरीय चीन की ली ना ने रादवांस्का को 7-5, 6-3 से हरा दिया। ली ने रादवांस्का का 13 मैचों से चला आ रहा विजय रथ रोक दिया।
सेमीफाइनल में उनका मुकाबला टूर्नामेंट की दूसरी वरीय रूसी खिलाड़ी मारिया शारापोवा से होगा। ली ना ने पहला सेट 66 मिनट में अपने नाम किया। दूसरे में 0-2 से पिछडऩे के बाद ली ना ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए लगातार पांच गेमों में जीत दर्ज की। यह क्वार्टर फाइनल मुकाबला एक घंटा 42 मिनट तक चला। गौरतलब है कि वर्ष 2011 में ली ना को फाइनल मुकाबले में किम क्लिस्टर्स के हाथों हार का समाना करना पड़ा था।
वह 2010 में भी मेलबर्न पार्क में सेमीफाइनल में पहुंची थीं। इसके बाद ली ने फ्रेंच ओपन के साथ पहली ग्रैंड स्लैम सफलता हासिल की थी।


Next Story