बालिग की उम्र 18 वर्ष ही रहे : कृष्णा तीरथ

नई दिल्ली। दिल्ली गैंगरेप पर कृष्णा तीरथ ने कहा है कि बालिग होने के लिये उम्र अभी 18 साल ही होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय अब भी अपनी इस बात पर कायम है। वहीं तीरथ ने दिल्ली गैंगरेप मामलें
पर कहा कि दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि वसंत विहार गैंगरेप केस की सोमवार से फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई है। पिछली सुनवाई पर मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट के हवाले कर दिया गया था। एडिशनल सेशन जज योगेश खन्ना मामले की सुनवाई कर रहे हैं। मामले के पांच आरोपी तिहाड जेल में हैं जबकि छठे नाबालिग आरोपी के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में सुनवाई शुरू होनी है। उधर वसंत विहार रेप केस की सुनवाई दिल्ली से बाहर करने की मांग पर उच्चत्तम न्यायालय मंगलवार को सुनवाई करेगी। दरअसल उच्चत्तम न्यायालय में गैंगरेप के आरोपियों के वकील ने इस संबंध में याचिका दायर कर रखी है। वकील ने अपनी याचिका में कहा है कि पूरे मामले को लेकर दिल्ली वालों में काफी गुस्सा है, जिसकी वजह से उनकी जान को खतरा है। इसके अलावा वकील का ये भी कहना हैं कि यहां भारी विरोध के चलते निष्पक्ष सुनवाई मुमकिन नही हैं। याचिका में ये भी कहा गया है कि राजनीतिक बयानों, मुख्यमंत्री के दबाव और लोगों के चलते न्यायिक प्रक्रिया पर भी असर पड़ सकता हैं।