आस्ट्रेलियन ओपन : सानिया-ब्रायन, एजारेंका, त्सोंग आगे बढ़े

मेलबर्न | भारत की सानिया मिर्जा और उनके अमेरिकी जोड़ीदार बॉब ब्रायन, विश्व की सर्वोच्च वरीय महिला टेनिस स्टार विक्टोरिया एजारेंका और फ्रांसीसी खिलाड़ी जो विल्फ्रेड त्सोंग आस्ट्रेलियन ओपन में सोमवार को जीत हासिल करने में सफल रहे।
सानिया और ब्रायन ने जहां मिश्रित युगल वर्ग के तीसरे दौर में जगह बनाई वहीं एजारेंका और त्सोंग ने क्रमश: महिला एवं पुरुष वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। भारत के महेश भूपति और कनाडा के डेनियल नेस्टर की जोड़ी पुरुष युगल वर्ग से बाहर हो गई है। सानिया और ब्रायन ने सोमवार को खेले गए दूसरे दौर के मुकाबले में अमेरिका की अबिगेल स्पीयर्स और स्कॉट लिपस्की की जोड़ी को 4-6, 6-1, 10-4 से हराया। यह तीसरी वरीय जोड़ी अगले दौर में लूसी हर्राडेका और फ्रांटिस्क सेरमाक की जोड़ी से भिड़ेगी। भूपति और नेस्टर को तीसरे दौर के मुकाबले में इटली के साइमन बोलेली और फेबियो फोगनीनी के हाथों 3-6, 6-4, 3-6 से हार मिली। भूपति-नेस्टर को इस टूर्नामेंट में पांचवीं वरीयता मिली थी। मौजूदा चैम्पियन एजारेंका रूस की एलेना वेसनीना पर मिली जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। एजारेंका ने चौथे दौर के मुकाबले में वेसनीना को सीधे सेटों में 6-1, 6-1 से हराया। अंतिम-8 दौर में एजारेंका का सामना रूस की स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा के साथ होगा, जिन्होंने सोमवार को ही विश्व की पूर्व नम्बर-1 डेनमार्क की कैरोलिन वोजनियास्की को 6-2, 2-6, 7-5 से पराजित किया। वोजनियास्की पर कुज्नेत्सोवा की यह पहली जीत है। 2009 के बाद से दोनों के बीच अब तक कुल चार मुकाबले हुए थे, लेकिन हर बार वोजनियास्की ने बाजी मारी थी। वोजनियास्की 2011 में आस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थीं। बीते साल वह क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रही थीं लेकिन बीते दो सालों के प्रदर्शन को वह इस साल कायम नहीं रख सकीं।
विश्व के सातवें वरीयता प्राप्त पुरुष टेनिस स्टार जो विल्फ्रेड त्सोंग ने अपने फ्रांसीसी साथी जेरेमी चार्डी के साथ पुरुषों के एकल मुकाबलों के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। त्सोंग ने सोमवार को फ्रांस के रिचर्ड गास्क्वेट को चार सेटों तक चले मुकाबले में 6-4, 3-6, 6-3, 6-2 से हराया। त्सोंग का क्वार्टर फाइनल में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर से सामना हो सकता है। दूसरे दौर में छठे वरीय जुआन मार्टिन डेल पोटरो को हराने वाले चार्डी पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के अंतिम-8 दौर में पहुंचे हैं। चार्डी ने क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए इटली के आंद्रेस सेप्पी को 5-7, 6-3, 6-2, 6-2 से हराया।चार्डी इससे पहले भी पांच बार आस्ट्रेलियन ओपन में खेल चुके हैं लेकिन वह कभी भी दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़े थे। 2008 के फ्रेंच ओपन में वह चौथे दौर तक पहुंचे थे।



Next Story