रेड्डी होंगे 14वें वित्त आयोग के चेयरमैन
नई दिल्ली। वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर वाई.वी. रेड्डी 14वें वित्त आयोग के चेयरमैन होंगे। वित्त आयोग को 31 अक्तूबर, 2014 तक अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। वित्त आयोग एक संवैधानिक निकाय है जिसका गठन हर 5 साल में किया जाता है। अन्य चीजों के अलावा आयोग एक अप्रैल, 2014 से शुरू हो रहे 5 साल के लिए राज्यों एवं अन्य स्थानीय निकायों को दिए जाने वाले अनुदानों को प्रशासित करने वाले सिद्धांत बनाएगा। सितंबर, 2003 में रिजर्व बैंक का गवर्नर बनने से पहले रेड्डी आईएमएफ के बोर्ड में भारत के कार्यकारी निदेशक थे। गौरतलब है कि 13वें वित्त आयोग की अध्यक्षता पूर्व वित्त सचिव विजय केलकर ने की थी।
Updated : 2 Jan 2013 12:00 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire