Home > Archived > राहुल को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

राहुल को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

राहुल को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी
X

नई दिल्ली। कांग्रेस नेताओं ने आज संकेत दिया कि पार्टी के दो दिवसीय चिंतन शिविर के बाद कांग्रेस महासमिति की बैठक में राहुल गांधी को बड़ी जिम्मेदारी दिये जाने की औपचारिक घोषणा हो सकती है । कांग्रेस में आज एक बार फिर राहुल को प्रधानमंत्री बनाने की मांग जोर-शोर से उठी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता विरप्पा मोइली ने कहा, ‘राहुल पहले से ही हमारे नेता हैं। हमारे पास एक स्थिर नेतृत्व है, जिसका हमें गर्व है।’ उन्होंने कहा ‘कांग्रेस में हमेशा से स्थिर नेतृत्व रहा है। और अगर पार्टी तथा जनता के बीच संवाद में कोई कमी आई है तो उसे दूर किया जाएगा।’ हालांकि उन्होंने कहा कि पार्टी में अपनी भूमिका पर उन्हें खुद ही फैसला लेना होगा। दूसरी ओर पार्टी के युवा नेता जितिन प्रसाद ने कहा ‘नि:संदेह राहुल हमारे नेता हैं और वह वर्ष 2014 में पार्टी और देश दोनों की अगुवाई करेंगे।’ वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी ने राहुल को और बड़ी भूमिका दिए जाने पर कहा ‘कांग्रेस हमेशा से ही नयी पीढ़ी को वरीयता देती आई है। इसीलिए पार्टी के पास पहले से ही नया नेतृत्व सदैव तैयार रहता है।’
उन्होंने कहा ‘इसी कड़ी में यहां हो रहे चिंतन शिविर में इस बार युवाओं को खास तौर पर बड़ी संख्या में बुलाया गया है।’ उन्होंने कहा ‘यह देख कर बहुत प्रसन्नता हो रही है कि शिविर की समूह चर्चाओं में यह प्रतिनिधि बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। चीजों को वैज्ञानिक रूप से देख रहे हैं और पेश कर रहे हैं। वह चर्चाओं में ठोस सुझाव दे रहे हैं, जिससे पार्टी को आगामी रणनीति बनाने में काफी मदद मिल रही है।’



Updated : 19 Jan 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top