जनमानस
जनमित्र केन्द्र बनाम जनशत्रु केन्द्र
कल में जनमित्र केन्द्र ग्राम पंचायत अजयपुर गया, राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए गया पुराना राशन कार्ड एवं फार्म दिया तो बताया अभी जमा नहीं हो सकता, पूंछने पर बताया राशन कार्ड ही नहीं है।बरई घाटी गांव ब्लॉक को 10,000 राशन कार्ड मगवाए थे सो दो सौ कार्ड ही भेजे है। हम क्या करे? फार्म शुल्क 31 रुपए की जगह 41 रुपए वसूले जा रहे है। और कम्प्यूटर की पावती 30 रुपए की दी जा रही है। 11 रुपए किस बात के लिएजा रहे है। जनमित्र केन्द्र प्रभारी राकेश मथुरिया ने गोलमोल जवाब दिया। कम्प्यूटर 30 की ही स्क्रीम निकलती है। मैंने कहा हाथ से 11 रु. किस मद में लिया इसका हवाला लिखा जाए सो ऐसा करने से नानुकर करने लगे। कुल मिलाकर आम भोले भाले ग्रामीण जनों को प्रताडि़च किया जा रहा है। आम आदमी से बात भी ठीक से नहीं करते हैं... सुविधा शुल्क लेकर भी समयपर काम नहीं हो रहा है। ये सरकार ने जनमित्र केन्द्र बनाए है। अथवा जनशत्रु केन्द्र खोले हैं। यहां हाय तौबा मची रही है। और सरकार सुशासन लाने को ठोल पीट रही है। कलैक्टर महोदय इन जनमित्र केन्द्रों को मित्रतापूर्ण व्यवहार करने का पाठ पढ़ाए।
कुवर वी.एस. विद्रोही, ग्वालियर