फ्लैग मीटिंग में भारत ने जताया क़डा विरोध

फ्लैग मीटिंग में भारत ने जताया क़डा विरोध

नई दिल्ली। पुंछ क्षेत्र में भारतीय सीमा में दो भारतीय सैनिकों की बर्बरतापूर्ण हत्या के बाद उत्पन्न तनाव को लेकर चकां दा बाग में ब्रिगेडियर स्तर की फ्लैग मीटिंग हुई। इसमें भारत ने पाकिस्तान से भारतीय सैनिक का सिर काटने की पाक सेना की कार्रवाई पर कडा विरोध दर्ज कराया और कटा हुआ सिर लौटाने की मांग की। मगर पाकिस्तान ने भारतीय सैनिक का सिर साथ ले जाने की बात को खारिज किया है। गौरतलब है कि मीटिंग में दोनों देशों के ब्रिगेडियर के बीच बातचीत में एक-दूसरे की तरफ से फिलहाल तक हुई कार्रवाइयों का जिक्र किया गया। गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर विवाद बढने के बाद ब्रिगेडियर स्तर की फ्लैग मीटिंग दोपहर एक बजे शुरू हुई जो करीब एक घंटे चली। इसमें भारत और पाक के बीच सीमा पर बढते तनाव और इसे खत्म करने के उपायों पर बात हुई। फ्लैग मीटिंग में पाकिस्तानी सेना ने शहीद हुए भारतीय सैनिक हेमराज का सिर ले जाने की बात से इनकार कर दिया है।



Next Story