ऑनलाइन मिलेगा एलपीजी का नया कनेक्शन

ऑनलाइन मिलेगा एलपीजी का नया कनेक्शन
X

नई दिल्ली। गैस सिलेंडर आपरेटर बदलने की तरजी देने पर पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने इस दिशा में एक कदम और बढ़ाया है। अब रसोई गैस कनेक्शन लेने के लिए अब आपको गैस एजेंसियों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। घर बैठे इंटरनेट के जरिये नए एलपीजी कनेक्शन के लिए तेल कंपनियों के वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए ग्राहकों को वेबसाइट पर ही केवाईसी फॉर्म भरने की भी सुविधा दी जा रही है। आवेदन भरने के साथ ही ग्राहकों को ई-मेल के जरिये आवेदन नंबर दे दिया जाएगा। बाद में इस नंबर के जरिये वे अपने आवेदन की स्थिति का पता लगा सकेंगे। आवेदन के मुताबिक जैसे ही कनेक्शन देने की स्थिति आएगी ग्राहकों को सूचना भेज दी जाएगी। इसके बाद ग्राहक आवश्यक कागजात के साथ गैस एजेंसी से संपर्क कर कुछ ही समय में कनेक्शन प्राप्त कर सकता हैं। तेल कंपनियां एलपीजी ग्राहकों को सारी सुविधाएं मोबाइल पर देने की प्रक्रिया भी शुरू करने जा रही हैं। एंड्रॉयड आधारित मोबाइल फोन ग्राहकों के लिए खास तौर पर एक मोबाइल एप्लीकेशन तैयार किया जा रहा है। इससे गैस कन्केशन के लिए आवेदन करना, सिलेंडर रिफिल करवाना, शिकायत करना, गैस एजेंसी की रेटिंग करने जैसी सुविधाएं मिलेंगी। तेल कंपनियां भी मोबाइल फोन के जरिये अपनी तमाम योजनाओं के बारे में ग्राहकों को सूचना देंगे। पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने रसोई गैस ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए 'लक्ष्य' नाम से एक नई योजना का एलान किया है। इसमें गैस एजेंसियों की रेटिंग करने और बेहतर रेटिंग वाली गैस एजेंसियों से कनेक्शन लेने की सुविधा आगे चल कर देश भर में दी जाएगी।

Next Story