Home > Archived > रेलवे के हालात सुधरने वाले नहीं: लालू

रेलवे के हालात सुधरने वाले नहीं: लालू

रेलवे के हालात सुधरने वाले नहीं: लालू
X

पटना | पूर्व रेलवे मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि उनके कार्यकाल के बाद लोग रेलवे को बर्बाद करने में लग गये हैं और रेलवे के हालात सुधरने वाले नहीं है। प्रदेश राजद के कार्यालय में लालू ने कहा कि रेल मंत्री के पद से मेरे हटने के बाद रेलवे पटरी से उतर गया है। लोग रेलवे को बर्बाद करने में लगे हैं। रेलवे के हालात अब सुधरने वाले नहीं है। अब बड़े बड़े काम करने वाले ठेकेदारों को पैसा तक नहीं मिल रहा है। केंद्र सरकार द्वारा रेलवे का किराया बढ़ाने की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि रेल किराया बढ़ाने से क्या आयेगा इससे केवल आलोचना होगी। माल ढुलाई पर अधिक ध्यान देने की दरकार है। लालू ने कहा कि उन्होंने रेलवे के हालात सुधारने के लिए अपने कार्यकाल में कई पहल की थी, लेकिन उस पर अमल नहीं किया गया। माल ढुलाई के लिए लुधियाना से हावड़ा को जोड़ने और पश्चिमी कोरिडोर के लिए मुंबई दिल्ली को जोड़ने के लिए परियोजना शुरू की गयी थी, लेकिन उस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। रेलवे को मालगाड़ियों को बढ़ावा देना चाहिए।उन्होंने कहा कि मैंने वेयरहाउसिंग और मिल व्यापारियों के लिए माल ढुलाई के लिए उन्हें मालगाडी की सुविधा देने की पहल की थी।

Updated : 12 Jan 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top