उद्योगपतियों ने की मोदी की तारीफ

उद्योगपतियों ने की मोदी की तारीफ
X

नई दिल्‍ली | गुजरात में छठा वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट आज से गांधीनगर में शुरू हो गया। मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया। गुजरात में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए आयोजित 'वाइब्रेंट गुजरात' सम्‍मेलन में उद्योगप‌तियों ने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफों के पुल बांध दिए। गौरतलब है कि वाइब्रेंट गुजरात सम्‍मेलन का आयोजन हर दो वर्ष पर किया जाता है। इसमें देश और विदेश के तमाम उद्योगपति हिस्सा लेते हैं। गुजरात की राजधानी गांधीनगर में आयोजित इसी कार्यक्रम में भारत के कई उद्योगपतियों ने नरेंद्र मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़े। रियालंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के रूप बहुत दूरदर्शी नेता हैं। उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में गुजरात अग्रणीय राज्य रहा है और हमने यहीं से शुरुआत की और यहां निवेश करने के लिए आते रहेंगे। यह सम्मेलन 13 जनवरी तक चलेगा। सरकार ने इस साल मैन्यूफैक्चरिंग, अर्बन डेवलपमेंट, सर्विस सेक्टर, फूड प्रोसेसिंग जैसे उद्योगो पर ध्यान केंद्रित किया है। इस बार समिट में जापान और कनाडा से भी प्रतिनिधि आए हैं। इस समिट में 22 देशों के 150 से ज्यादा प्रतिनिधि आए हैं। पिछले साल के वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में 8380 एमओयू साइन किए गए थे। गुजरात सरकार राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में पूंजी निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए साल 2003 से वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर रही है। गौरतलब है कि पिछले महीने हुए राज्य विधान सभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार शानदार जीत दर्ज की।


Next Story