युवराज पर रहेंगी क्रिकेट प्रेमियों निगाहें

युवराज पर रहेंगी क्रिकेट प्रेमियों निगाहें
X

नई दिल्ली। शनिवार को खेले जाने वाले टी-20 से पहले युवराज सिंह ने इसे$img_title अपनी जिंदगी का सबसे अहम दिन बताया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ जिस टी-20 मैच का सभी को बेसब्री से इंतजार था, वह आज विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। मैच से पहले ही टिकट खिड़की पर हाउसफुल का बोर्ड लग चुका है। टी-20 मैचों में छह गेंदों पर छह छक्के लगाने वाले युवराज सिंह कैंसर की बीमारी से जंग जीतकर पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। इस बीच, युवराज ने ट्विटर पर लिखा है कि आज का दिन सबसे अहम है। युवराज ने आगे लिखा है कि व‌र्ल्ड कप फाइनल के बाद आज का दिन मेरे लिए काफी खास दिन है| युवराज ने प्यार और हौसला अफजाई के लिए सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया है। उनके प्रशंसकों को उस वक्त का इंतजार है, जब भारत की जीत पर शेर की तरह दहाड़ने वाले युवराज बल्ला थामे मैदान पर उतरेंगे। शनिवार की रात होने वाले इस मुकाबले का बुखार लोगों पर पूरी तरह से चढ़ा है | युवराज सिंह के दोबारा क्रिकेट मैदान पर लौटने का क्षण जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे हर क्रिकेट प्रेमी की धड़कनें बढ़ती जा रही हैं। हर क्रिकेट प्रेमी के मन में कुछ ऐसी ही बातें हिलोरे मार रही हैं, क्रिकेट प्रेमियों की ये भावनाएं हो भी क्यूं न, टीम इंडिया को जब भी जरूरत पड़ी युवराज ने एक से बढ़कर एक धमाकेदार पारियां खेलीं।


Next Story