बारिश की वजह से मैच में देरी

विशाखापत्तनम। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज होने वाला पहला ट्वंटी-20 मैच का टॉस बारिश के कारण अभी नहीं कराया जा सका है। इस मैच से टी-20 मैच में लगातार छह गेंदों पर छह छक्के लगाने वाले युवराज सिंह कैंसर की बीमारी से जंग जीतकर 10 माह बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। न्यूजीलैंड के साथ होने वाले पहले टी20 मैच से पहले मैदान में भारी बारिश हो रही है. मैच शाम 7 बजे शुरू होने का समय है लेकिन बारिश के कारण इसमें देरी होगी. अंपायरों के अनुसार अगर रात 10 बजकर 15 मिनट तक बारिश रुक जाती है तो 5-5 ओवर के मैच होंगे लेकिन उसके बाद फिर मैच को रद्द कर दिया जाएगा.
Next Story