पागल हैं दिग्विजय, उनकी बातों पर न जाओ : उद्धव ठाकरे

पागल हैं दिग्विजय, उनकी बातों पर न जाओ : उद्धव ठाकरे
X


$img_titleमुंबई। ठाकरे परिवार पर दिए गए बयानों के बाद दिग्विजय और ठाकरे परिवार के बीच बयानों के तीखे बाण चल रहे हैं। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के ठाकरे परिवार को बिहारी बताने पर गुरुवार को उद्धव ठाकरे ने उन्हें पागल तक कह डाला। वहीं बाल ठाकरे ने इस मुद्दे पर कहा है कि दिग्विजय ने उन्हें बिहार का बताया है, हो सकता है कि अब उन्हें कोई अमेरिका का बता दे।उद्धव के मुताबिक, उनके दादाजी ने जो कुछ भी लिखा है वो किसी दूसरे ठाकरे परिवार के बारे में लिखा है और दिग्विजय सिंह वोटों की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिग्विजय पागल हैं, उसके कहने पर मत जाओ। मेरे दादा ने जो लिखा है वो समाज के बारे में लिखा है। दिग्विजय को इतिहास की समझ नहीं है। उसमें हमारे बारे में ये सब नहीं लिखा गया है।दिग्विजय के बयान पर उद्धव ने उन्हें आड़े हाथों लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिग्विजय ने वोटों की राजनीति कर रहे हैं। उन्हें हमारे से पहले अपनों के बारे में जानकारी जुटानी चाहिए। उद्धव ने कहा कि उनके पूर्वज नासिक के पास धोड़प किले में किलेदार थे। उन्होंने कहा कि किताब में ठाकरे उपनाम के बारे में लिखा है न कि उनके परिवार के बारे में।गौरतलब है कि काग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने बुधवार को ठाकरे परिवार का बिहार का होने के सबूत वह किताब मीडिया के सामने पेश की थी जो उद्धव के दादा प्रबोधंकर ठाकरे ने लिखी थी। यह पुस्तक बीजेपी-शिवसेना सरकार के दौरान छापी गई थी।दिग्विजय ने ट्वीट किया था कि मनोहर जोशी के सीएम रहते हुए महाराष्ट्र सरकार ने प्रबोधंकर ठाकरे का समग्र वाग्मय काड छापा था। प्रबोधंकर राज ठाकरे के दादा थे। इस किताब में ठाकरे परिवार के इतिहास के बारे में बताया गया है। किताब के पेज नंबर 45 पर साफ लिखा है कि ठाकरे परिवार मगध (बिहार) से भोपाल गया, वहा से चित्तौड़गढ़ और वहा से पुणे के माधवगढ़। दिग्विजय ने कहा कि इसी पुस्तक के आधार पर उन्होंने ठाकरे परिवार को बिहार का बताया है।



Next Story