पश्चिम बंगाल: बस नदी में गिरी, बह गए 70 यात्री

पश्चिम बंगाल: बस नदी में गिरी, बह गए 70 यात्री
X

कोलकाता | पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले में बृहस्पतिवार को यात्रियों से भरी एक बस नदी में गिर गई। बस में$img_title करीब 70 लोग सवार थे। बस में सवार 45 यात्रियों की जान बचा ‌ली गई, जबकि बाकी यात्रियों के नदी के पानी के तेज बहाव में बहने की आशंका जताई जा रही है। मारे गए लोगों के बारे में अभी तक आधिकारि‍क सूचना नहीं मिल पाई है। यह बस पश्चिम मिदनापुर जिले के झारग्राम से बर्दवान जिले के दुर्गापुर जा रही थी। दक्षिण और मध्‍य बंगाल के अधिकतर इलाकों में बीते दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। इस वजह से राज्‍य की नदियां उफान पर हैं। 

Next Story