Home > Archived > दीपावली से भाईचारा वर्ष मनाया जायेगा: प्रभात

दीपावली से भाईचारा वर्ष मनाया जायेगा: प्रभात

दीपावली से भाईचारा वर्ष मनाया जायेगा: प्रभात
X

भोपाल | भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रभात झा ने कहा कि मध्यप्रदेश में दीपावली से अगले दीप पर्व तक भाईचारा वर्ष आयोजित किया जायेगा। इसके अंतर्गत जिलों से मंडलों तक सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे। अल्पसंख्यक मोर्चा ५०० नौजवानों को पार्टी के सांस्कृतिक राजदूत के रूप में प्रदेश भर में प्रवास कर कांग्रेस की विघटनकारी नीतियों और मध्यप्रदेश में अल्पसंख्यक समुदाय के विकास को लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा किए गए कार्यों को जनता के सामने रखेंगे। उन्होनें कहा कि पिछले विधानसभा उपचुनावों और नगरीय निकायों के चुनाव परिणाम इस बात के सबूत है कि अल्पसंख्यकों के मन में पार्टी के मामलें में जो भ्रांतिया प्रायोजित की गयी थी वे मिथ्या साबित हो चुकी है। अल्पसंख्यकों का भारतीय जनता पार्टी में विश्वास दृढ़ हुआ है और चुनाव में अल्पसंख्यकों ने पार्टी के ध्वज के नीचे जीत हासिल की है। उज्जैन में आयोजित अल्पसंख्यक मोर्चा के संभागीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होनें कहा कि अल्पसंख्यकों का विश्वास पार्टी ने अर्जित किया है। शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार ने सभी समाजों को समान धरातल पर न्याय के तराजू से समान तौला है। यदि कन्यादान योजना से अन्य वर्गो को राहत मिली है तो निकाह योजना ने भी कमाल किया है और अल्पसंख्यक इसके मुरीद हो गये है। प्रदेश में मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में यदि रामेश्वरम् पहुंचने के अवसर है तो अजमेर शरीफ भी पहुंचने के लिए इस योजना में पुख्ता बंदोबस्त किया गया है। सब के लिए न्याय और समान अवसर भाजपा का लक्ष्य है। राज्य सरकार की योजनाओं में जनता का विश्वास बढा है और अल्पसंख्यक भाई भी समझने लगे है कि मध्यप्रदेश में उनकी सरकार है। भारतीय जनता पार्टी वास्तव में नेताओं का दल नहीं कार्यकर्ताओं का दल है। जहां राष्ट्रीय चिंतन और समाज का हित सर्वोपरि है। वहीं कांग्रेस ने आजादी के बाद से अल्पसंख्यकों के साथ वोट बैंक की राजनीति कर उनके उत्थान और विकास को नकारा है।उन्होनें कहा कि साम्प्रदायिकता से लडने के लिए छद्म, धर्मनिरपेक्ष दल खुद साम्प्रदायिक आचरण करते है, जिसका खामियाजा अल्पसंख्यकों को भोगना पड़ता है। अब यह बात मुसलमान भाईयों की समझ में आ गयी है कि अलगाववाद की मानसिकता पैदा करने वाले समाज और देश के दुशमन है। उन्होनें सभी को होली, दिवाली आदि त्यौहार मिलजुल कर मनाने की अपेक्षा की। उन्होनें कहा कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में किसान और समाज की खुशहाली के लिए जो मौलिक कार्यक्रम हाथ में लिये गये है उनकी गंूज प्रदेश की सीमा से बाहर देश और विदेशों में सुनाई दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसी सिलसिलें में विश्व बैंक द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम में भाग लेने अमेरिका गये है। वहां वे मध्यप्रदेश की योजनाओं की सफलता का संदेश देंगे और बतायेंगे कि मध्यप्रदेश में जीरों प्रतिशत ब्याज पर किसानों को कर्ज देकर खेती को लाभ का धंधा बनाया जा रहा है। झा ने अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे आगामी ९ अक्टूबर को आयोजित बैठक में प्रदेश के सभी ६१८ मंडलों से लेकर ५५ संगठनात्मक जिलों तक भाईचारा यात्रा और सम्मेलनों का कार्यक्रम निर्धारित करें। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के भाईचारा अभियान के समर्थन में चट्टान की तरह खड़ी होगी और सहयोग करेगी। इससे मध्यप्रदेश देश में सर्वधर्म समभाव के क्षेत्र में एक आर्दश रा'य के रूप में गौरव प्राप्त करेगा। सम्मेलन की अध्यक्षता मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिदायतुल्लाह शेख ने की।



Updated : 30 Sep 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top