Home > Archived > जर्जर विद्युत लाइनों को शीघ्र बदलने की मांग

जर्जर विद्युत लाइनों को शीघ्र बदलने की मांग

मिहोना | मिहोना नगर की विद्युत लाइन लगभग 45 वर्ष पुरानी हो गई हंै कुछ तार उपभोक्ताओं के अनुरोध पर बदल गए हैं लेकिन कुछ अभी पुरानी जीर्ण-शीर्ण हालत में है। नागरिकों ने तहसीलदार मिहोना को जर्जर बिद्युत लाइन के संबंध में ज्ञापन देकर उन्हें शीघ्र बदलवाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग की लापरवाही से विद्युत परिक्षेत्र में कई जगह विद्युत पोल ऐसे लगे हंै जो नीचे से कट गए हैं तथा विद्युत तार आए दिन टूटकर नीचे गिरते रहते हैं। उरई रोड पर त्यागी की कुटिया के सामने विद्युत तार टूटने से दो गायों जिनकी कीमत तीस हजार रुपए थी उनकी मौत हो गई थी। कई जगहों पर अभी भी अकाल मौत ऊपर झूल रही है। इस वर्ष तार जोडऩे गए दो विद्युत कर्मचारी भी करेंट से बुरी तरह झुलस चुके हैं। नगर में तथा ग्रामीण अंचलों में विद्युत ट्रांसफार्मर भी खुले में रखे हुए है। खुले में रखे ट्रांसफार्मरों को शीघ्र ही दुरुस्त किया जाए। चालू रोड पर हमेशा राहगीरों को जानलेवा खतरा बना रहता है। 21 हजार वाट के विद्युत तार कभी भी किसी के जान के दुश्मन बन सकते है। कई वार उपभोक्ताओं ने समाचार पत्रों के माध्यम से तथा लिखित में आवेदन देकर अवगत करा दिया है लेकिन फिर भी समस्या जैसी की तैसी बनी हुई है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से संतोष भारद्वाज, बृजेश तिवारी पार्षद, दशरथ बरसेना, पंकज शर्मा काथा, धु्रवदेव शर्मा, संतोष शर्मा महते, रमेश पलहा, अंजनी शर्मा आदि प्रमुख है।


Updated : 30 Sep 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top