हंगामे के साथ संसद कार्यवाही स्‍थगित, तीन अहम बिल पास

हंगामे के साथ संसद कार्यवाही  स्‍थगित, तीन अहम बिल पास

नई दिल्ली | कोल ब्लॉक आवंटन को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी है। इसundefined मामले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्ष ने संसद में भारी हंगामा किया। हंगामा थमता न देख लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के‌ लिए स्‍थगित कर दी गई। हालांकि हंगामे के बीच लोकसभा में सरकार तीन बिल पास करने में कामयाब रही। विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के हंगामे के बीच अधिकारियों ने सदन की कार्यवाही चलाने की कोशिश की। इस बीच सरकार ने लोकसभा में तीन अहम बिल पास करा लिए, लेकिन हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। वहीं, राज्यसभा भी दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित की गई थी, लेकिन बाद में यहां भी कार्यवाही नहीं चल पाई और कल तक के लिए स्थगित करना पड़ा। इससे पहले भी राज्यसभा जैसे ही बैठी वैसे ही विपक्ष ने हंगामा किया और कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी वहीं लोकसभा में पूर्व मंत्री काशीराम राणा को श्रद्धांजलि देने के बाद हंगामे के कारण स्थगित करनी पड़ी थी। बीजेपी ने संसद चलने देने के लिए दो शर्तें रखी हैं, लेकिन कांग्रेस इन शर्तों को मानने के लिए तैयार नहीं दिख रही है। इस गतिरोध को खत्म करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा में विपक्ष की अध्यक्ष सुषमा स्वराज से बात भी की। बातचीत के बाद बीजेपी पीएम के इस्तीफे की मांग पर तो थोड़ी नरम होती दिखाई दी, लेकिन आवंटन रद्द करने और निष्पक्ष जांच के ऐलान के पहले संसद चलने देने के लिए तैयार नहीं है। कोयला खदानों के लाइसेंस दिए जाने में गड़बड़ी के आरोप के बाद बीजेपी नाराज है।

Next Story