बदमाशों ने 5 करोड़ रुपयों से भरी ATM वैन लूटी

बदमाशों ने 5 करोड़ रुपयों से भरी ATM वैन लूटी
X

नई दिल्ली। नई दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े 5 करोड़ रुपयों से भरी एटीएम वैन लूट ली। बदमाशों ने विरोध करने पर गार्ड को गोली मार दी। गार्ड की हालत नाजुक है और उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस गार्ड के साथियों से पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने भरी दोपहर भीड़भाड़ वाली डिफेंस कॉलोनी मार्केट में इस वारदात को अंजाम दिया। ICICI बैंक की एटीएम वैन को लूटने के लिए बदमाशों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। इस दौरान एक गार्ड को गोली लग गई। इसके बाद बदमाश एटीएम वैन लेकर भाग गए। बताया जाता है कि वैन में 5 करोड़ रुपये हैं। लूट की इस वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाश गाड़ी पर सवार होकर आए थे। लूट के बाद वह अपनी गाड़ी वहीं छोड़कर भाग गए। यह गाड़ी हरियाणा नंबर की बताई जा रही है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। गार्ड के साथियों से बदमाशों के हुलिए की जानकारी ली जा रही है। लूट की इस वारदात से दिल्ली पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल भी खुल गई है। डिफेंस कॉलोनी का यह इलाका बेहद व्यस्त इलाका है।





Next Story