बिजली के बाद पानी भी हुआ मंहगा, नये कनेक्शनों के लिए देने होंगे दोगुने दाम

नई दिल्ली | के कई इलाकों में भले ही लोग पानी की बूंद के लिए तरसते हों लेकिन पानी के नाम पर महंगाई की एक नई कहानी दिल्ली सरकार ने लिख दी है। अब पानी के नए कनेक्शन के लिए पहले से ज्यादा दाम चुकाना होगा। ऐसे में राजधानी में बनने वाली नई कालोनियों में पानी के कनेक्शन से भी सरकार ने अतिरिक्त लागत बसूलने की योजना बना ली है।सरकार की इस नयी योजना के तहत पानी के नए कनेक्शन के लिए अब लोगों को 2100 रुपये देने होंगे। इससे पहले जहां नए पानी की कनेक्शन के लिए लोगों को 1050 रुपये देने पड़ते थे तो वहीं अब इसके लिए 2100 रुपये देने होंगे। यानी पहले से दोगुनी राशि उपभोक्ताओं को खर्चनी पड़ेगी। बात सिर्फ नए कनेक्शन तक ही सीमित नहीं है बल्कि पुराने कनेक्शन को कटाने के लिए भी ढाई गुना दाम देना होगा, ऐसे में 100 रुपये की जगह अब 250 रुपये कनेक्शन काटने के भी लगेंगे। दिल्ली जलबोर्ड के सीईओ का कहना है कि वर्ष 1952 के बाद कोई रेट नहीं बढ़ाया गया है। इसीलिए हमने रेट चार्ज को रिवाइज़ किया है। जो एक्चुअल कॉस्ट है वही ले रहे हैं। वहीं जलबोर्ड के वाइस चेयरमैन का कहना है कि महंगाई बढ़ी है तो सरकार के लिए भी बढ़ी है। इसलिए ये फैसला लिया गया है, इसमें जनता को ज्यादा हो-हल्ला नहीं करना चाहिए। बिजली के बिल ने पहले ही दिल्ली वालों की नींद उड़ा रखी है अब पानी के बिल ने भी लोगों को परेशान दिया है। खास बात ये है कि इस बार लोगों के गुस्से को सरकार नजर अंदाज नहीं कर पा रही आखिर अगले साल चुनाव जो होने है। लिहाजा सरकार ने जनता की बात समझने और लोगों को अपनी बात समझाने के लिए बैठक बुला ली है और हाथों-हाथ कुछ मामलों में राहत की घोषणा भी कर डाली। इसके अलावा, पानी के बिल में गड़बड़ी की शिकायत पर जनता का गुस्सा है इसलिए अब सरकार ने ये फैसला लिया है। अब पानी से जुड़े सभी मामलों को ऑनलाइन किया जाएगा जिसकों प्राइवेट कंपनी टीसीएस को सौपा जा रहा है। इसका मतलब यह है कि राहत के नाम पर सरकार ने जनता को फिर एक झुनझुना पकड़ा दिया।