Home > Archived > रामदेव को फंसाने के लिए 5 लाख की घूस?

रामदेव को फंसाने के लिए 5 लाख की घूस?

रामदेव को फंसाने के लिए 5 लाख की घूस?
X


$img_titleहरिद्वार।
ब्लैक मनी और करप्शन के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर चौतरफा हमला बोल रहे बाबा रामदेव को फंसाने की साजिश का नया मामला सामने आया है। हरिद्वार जिले के कनखल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है कि एक सरकारी खुफिया एजेंसी और कुछ मीडियाकर्मी बाबा रामदेव को फंसाने के लिए उनके पर्सनल ड्राइवर को 5 लाख रुपया देने की पेशकश कर रहे थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।योगगुरु बाबा रामदेव के पर्सनल ड्राइवर विनय कुमार ने हरिद्वार के कनखल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि एक खुफिया एजेंसी और कुछ मीडियाकर्मियों ने अपना हित साधने के लिए उन्हें 5 लाख रुपये देने की पेशकश की। हरिद्वार के एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने भी इस तरह के शिकायत मिलने की पुष्टि की है।बाबा के ड्राइवर विनय जो कि कनखल के रहने वाले हैं ने आरोप लगाया कि एक केंद्रीय खुफिया एजेंसी और कुछ मीडियाकर्मियों ने उन्हें 5 लाख रुपये का लालच देकर इसके बदले पतंजलि योगपीठ और उससे जुड़े संस्थानों के प्रॉडक्ट्स में मिलावट करने को कहा। यह काम ठीक ढंग से करने पर उसे भविष्य में और रकम देने की बात कही गई।


Updated : 2 Sep 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top