Home > Archived > बीजेपी नेताओं को संसद से बाहर फेंक दो: मणिशंकर

बीजेपी नेताओं को संसद से बाहर फेंक दो: मणिशंकर

बीजेपी नेताओं को संसद से बाहर फेंक दो: मणिशंकर
X


$img_titleनई दिल्ली:
कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर ने संसद में कार्यवाही नहीं चलने देने पर बीजेपी के लिए ‘गुंडा’ शब्द का इस्तेमाल किया है. बीजेपी ने मणिशंकर अय्यर के इस बयान पर कड़ा एतराज़ जाहिर करते हुए कहा है कि कांग्रेस को ऐसी भाषा इस्तेमाल करने की आदत पड़ गई है.पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री को सदन में जवाब देने के लिए इसलिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि बीजेपी संसद नहीं चलने दे रही थी.मणिशंकर अय्यर ने आरोप लगाया कि बीजेपी बहस से बचना चाहती है, लेकिन मनगढ़ंत बातें करने से बाज़ नहीं आती. उन्होंने यहां तक कह दिया कि हंगामा करने वाले सदस्यों को सदन से बाहर करवा देना चाहिए.बीजेपी के नेताओं ने मणिशंकर अय्यर के इस बयान पर कड़ा एतराज जाहिर करते हुए इसे कांग्रेस की हताशा का नतीजा बताया है.बीजेपी प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा कि ऐसा कहना बीजेपी की आदत बन गई है.बीजेपी नेताओं का कहना है कि संसद कोई डिबेटिंग सोसायटी नहीं है. वो जवाबदेही तय करने की जगह भी है. इसी जवाबदेही के तहत वे कोयला घोटाले में पीएम के इस्तीफ़े की मांग रहे हैं.



Updated : 2 Sep 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top