सोना-चांदी में फिर उछाल

नई दिल्ली। विदेश में मजबूती के संकेत देख बुधवार को सोना और चांदी एक दिन पहले की गिरावट से उबर गए। इस दिन स्थानीय सराफा बाजार में पीली धातु 200 रुपये चमककर 32 हजार 500 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। इसी तरह चांदी 500 रुपये उछलकर 62 हजार रुपये प्रति किलो बंद हुई। बीते दिन दोनों कीमती धातुएं में क्रमश: 225 और 400 रुपये लुढ़की थीं। लंदन के अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़कर 1774.57 डॉलर प्रति औंस हो गया। इसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा, जहां आगामी त्योहारी और शादी-विवाह के सीजन को देखते हुए स्टॉकिस्टो व आभूषण निर्माताओं ने नए सिरे से लिवाली की। इस दिन यहां सोना आभूषण के भाव 200 रुपये चढ़कर 32 हजार 300 रुपये प्रति दस ग्राम रहे। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये सुधरकर 25 हजार 500 रुपये हो गई। चांदी सिक्का 2000 रुपये उछलकर 78000-79000 रुपये प्रति सैकड़ा बंद हुआ। इसी तरह चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 915 रुपये के फायदे में 64 हजार 470 रुपये प्रति किलो बोली गई।

Next Story