इंग्लैंड ने अभ्यास  मैच में पाकिस्तान को 15 रन से हराया

कोलंबो l इंग्लैंड ने विश्व ट्वेंटी20 से पहले अभ्यास मैच में आज यहां अपने गेंदबाजों की कसी और अनुशासित गेंदबाजी से पाकिस्तान को 15 रन से पराजित किया। टास जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लंैड की टीम 19.3 ओवर में 111 रन पर सिमट गयी। इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 96 रन ही बना सकी। इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसकी तरफ से ल्यूक राइट 36 गेंद में चार चौके की मदद से 38 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। पाकिस्तान के लिये सैयद अजमल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 14 रन देकर चार विकेट चटकाये जबकि यासिर अराफात और रजा हुसैन के नाम दो दो विकेट रहे। इंग्लैंड के डैनी ब्रिग्स और जेड डर्नबाक ने तीन तीन जबकि स्टुअर्ट ब्राड ने दो विकेट झटककर पाकिस्तान को 20 ओवर में नौ विकेट पर 96 रन ही बनाने दिये। पाकिस्तान के लिये असद शफीक ने सर्वाधिक 20 रन बनाये।


Next Story