टी-20 अभ्यास मैच:पाकिस्तान 5 विकेट से विजयी

कोलंबो | प्रेमदासा स्टेडियम में ट्वेंटी-20 विश्व कप के अभ्यास मैच में पाकिस्तान ने भारत को 5
विकेट से हरा दिया।विकेटकीपर बल्लेबाज 92 रन और शोएब मलिक 37 रन बना कर नाबाद रहे। भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने 5 विकेट पर 5 गेंदें शेष रहते 186 रन बनाए। कामरान अकमल ने आतिशी पारी खेलते हुए 5 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 92 रन बनाए। उन्होंने पूर्व कप्तान शोएब मलिक के साथ मिल कर छठे विकेट के लिए नाबाद 95 रन की पार्टनरशिप निभाई। 186 रनों का लक्ष्य हासिल करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 19.1 ओवरों में जीत अपनी झोली में डाल ली। इससे पहले जबरदस्त फार्म में चल रहे विराट कोहली (नाबाद 75) और रोहित शर्मा (56) की उम्दा पारियों की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने आर प्रेमदासा स्टेडियम में सोमवार को जारी ट्वेंटी-20 विश्व कप के अपने दूसरे अभ्यास मैच में पाकिस्तान के सामने 186 रनों का लक्ष्य रखा। लेकिन गेंदबाज नहीं चले और टीम को हार झेलनी पड़ी। कोहली ने अपनी नाबाद पारी में 47 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और दो छक्के जड़े। कोहली और रोहित ने तीसरे विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी की। युवराज सिंह चार रन पर नाबाद रहे। इससे पहले, भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की ओर से पारी की शुरुआत करने आए गौतम गम्भीर और वीरेंद्र सहवाग ने पहले विकेट के लिए 4.4 ओवरों में 41 रन जोड़े। गंभीर के रूप में भारत का पहला विकेट गिरा। उन्हें 10 रन के निजी योग पर तेज गेंदबाज उमर गुल ने बोल्ड किया। गम्भीर के आउट होने के बाद कुछ देर बार सहवाग भी ऑफ स्पिनर सईद अजमल की गेंद पर शाहिद अफरीदी को कैच थमाकर चलते बने। सहवाग ने 14 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए। रोहित के रूप में भारत का तीसरा विकेट गिरा। उन्हें अजमल ने बोल्ड किया। रोहित ने 40 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के लगाए। पाकिस्तान की ओर से अजमल ने दो जबकि गुल ने एक विकेट झटका। भारत ने अपने पहले अभ्यास मुकाबले में मेजबान श्रीलंका को 26 रनों से हराया था। मंगलवार से शुरू हो रहे विश्व कप में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी।
