आरुषि-हेमराज मर्डर केसः नूपुर तलवार को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

नई दिल्ली । आरुषि-हेमराज मर्डर केस में आखिर नूपुर तलवार को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई। सोमवार को सर्वोच्च अदालत ने उन्हें जमानत दे दी। नूपुर 30 अप्रैल से डासना जेल में बंद हैं। मिली जानकारी के मुताबिक नूपुर को जमानत तो मिल गई है, लेकिन उनकी रिहाई में अभी थोड़ा वक्त लगेगा। अदालत ने सीबीआई को 25 सितंबर तक का वक्त दिया है। इसके बाद ही नूपुर की रिहाई होगी। सीबीआई ने अदालत को बताया कि इस मामले में अभी दो लोगों की गवाही होनी बाकी है। सीबीआई ने अदालत से अनुरोध किया कि गवाही दर्ज होने के बाद ही नूपुर को जमानत दी जाए। इस पर अदालत ने सीबीआई को 25 सितंबर तक का वक्त दिया ताकि इस अवधि में इन दोनों की गवाही हो जाएगी। उसके बाद नूपुर तलवार की जेल से रिहाई हो जाएगी।



Next Story