Home > Archived > रूद्रप्रयाग में फिर बादल फटा

रूद्रप्रयाग में फिर बादल फटा

रूद्रप्रयाग में फिर बादल फटा
X

देहरादून | रूद्रप्रयाग के उखीमठ क्षेत्र में बादल फटने की दर्दनाक $img_titleघटना के दो दिन के भीतर रविवार को फिर जिले में भारी बारिश के बाद बादल फटने की हुई कई घटनाओं में नौ व्यक्तियों की मत्यु हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए। उत्तराखंड आपदा नियंत्रण और प्रबंधन केंद्र ने बताया कि बादल फटने की तड़के हुई इस घटना में इलाके के किरोड़ीमल्ला गांव के कई मकान ध्वस्त हो गये और उनमें रह रहे तीन महिलाओं समेत पांच व्यक्तियों की मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।



Updated : 16 Sep 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top