Home > Archived > रूस में विमान हादसा, 10 की मौत

रूस में विमान हादसा, 10 की मौत

मास्को। रूस के सुदूर पूर्वी कामचत्का प्रायद्वीप में बुधवार को एक विमान हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। जांचकार्ताओं ने बताया कि दो इंजन वाले अंतोनोव एन-28 विमान में 12 यात्री और चालक दल के दो सदस्य सवार थे। उन्होंने क्षेत्रीय राजधानी पेत्रोपावलोवस्क-कामचतस्की से उड़ान भरी थी। प्राप्त जानकारी के मुताविक दुर्घटना में घायल चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि उतरने से कुछ समय पहले विमान का ट्रैफिक कंट्रोल से रेडियो संपर्क टूट गया था। कामचत्का के स्पेशल प्रोग्राम मंत्री ने कहा कि पायलट आपातकालीन लैंडिंग की कोशिश कर रहे थे, तभी विमान पालाना से 10 किलोमीटर दूर वन क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।


Updated : 12 Sep 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top