युवराज की वापसी से खुश हैं धौनी
X
चेन्नई | भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का कहना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मंगलवार को खेले गए टी-20 मुकाबले में युवराज सिंह का प्रदर्शन उनका आत्मविश्वास बढ़ा सकता है। युवराज ने कैंसर को मात देकर लम्बे समय बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है। एम. ए. चिदम्बरम स्टेडियम में 10 महीने बाद अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय मैच में खेलते हुए युवराज दो ओवर में 14 रन दिए और उसके बाद आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की सहायता से 34 रन बनाए। भारत को हालांकि इस मैच में एक रन से हार का मुंह देखना पड़ा लेकिन युवराज की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी से धौनी खुश हैं। उनका मानना है युवराज का प्रदर्शन उन्हें टी-20 विश्व कप के लिए जरूरी आत्मविश्वास देगा। धौनी ने कहा, "अब युवराज वह सब कर सकते हैं जो वह करना चाहते हैं। यह सिर्फ उस खिलाड़ी को एक स्थान देने जैसा है ताकि वह यह सोच पाए कि उसे क्या करना है। खासकर तब जब वह 10 महीने बाद खेल रहे हों, आप उन पर दबाव डालेंगे क्योंकि उन्हें नहीं पता कि उनका क्या स्थान है। अब तक उन्होंने काफी अच्छा किया है , वह वो सब कर सकते हैं जो चाहते हैं।"धौनी के मुताबिक यह वक्त युवराज के लिए उनकी बीमारी भूल जाने का है। उन्होंने कहा, " एक बार जब आप मैदान में होते हैं, आप इन चीजों के बारे में नहीं सोचते। मेरा हमेशा यह मानना रहा है कि ऐसा कुछ होता है तो आपको इसे सामान्य बने रहने देना चाहिए। आपको बड़ी पारी खेलनी है। हम सभी को पता है कि वह विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में आते हैं इसलिए मैं उनके लिए काफी खुश हूं।"