15 अगस्त की तैयारियां जोरों पर

दतिया | स्वतंत्रता दिवस पूर्ण भव्यता एवं हर्षोउल्लास के साथ मनाया जायेगा।
भव्य परेड और रंगारंग सांस्कृतिक कायक्रमों का आयोजन होगा। मुख्य समारोह सुरैयन स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित होगा। यह जानकारी विगत दिवस स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक में दी गई। जिलाधीश ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वे अपने कार्यालयों में प्रात: 8 बजे ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय गायन करेंगे। इसी तरह जिला शिक्षा अधिकारी समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में प्रात: 8 बजे ध्वजारोहण राष्ट्रीय गायन एवं प्रभात फैरियों एवं मिष्ठान वितरण का आयोजन करायेंगे। स्टेडियम ग्राउण्ड की व्यवस्था अनुविभागीय अधिकारी वन एवं अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग दतिया संयुक्त रूप से करेंगे। मैदान का समतलीकरण एवं वैरीकेटिंग का कार्य दोनों अधिकारी करेंगे। रक्षित निरीक्षक पुलिस दतिया के परिवेक्षण में चूने का आवश्यक रेखाकंन कराया जायेगा। बांस बल्ली वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी। ये समस्त कार्य तथा ग्राउण्ड की तैयारी 13 अगस्त तक हर हाल में पूर्ण कर ली जाये जिससे स्वतंत्रता दिवस परेड की रिहर्सल भली-भांति की जा सके तथा 14 अगस्त को पुन: चूने का रेखाकंन किया जाये। अन्तिम रिहर्सल 13 अगस्त को की जायेगी। परेड में भाग लेने वाली टुकडिय़ा रक्षित निरीक्षक, पुलिस के नेतृत्व में 2 अगस्त से सुबह 7.30 बजे से 9.30 बजे तक रिहर्सल आयोजित होगी। जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला परिवहन अधिकारी दतिया तथा अनुविभागीय अधिकारी दतिया को निर्देशित किया कि सभी शिक्षण संस्थायें शासकीय व अशासकीय 15 अगस्त को सभी शिक्षण संस्था छात्र-छात्राओं की प्रभात फेरी निकालेंगे तथा 8.45 बजे मुख्य कायक्रम स्थल पुलिस ग्राउण्ड पर पहुंचेंगे। प्रभात फेरी एवं सम्पूर्ण कायक्रम के दौरान बच्चों की देखरेख व सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था संबंधित संस्था प्रमुख सुनिश्चित करेंगे। यातायात पुलिस बल भी चैराहों पर तैनात रहें। 15 अगस्त के अवसर पर स्टेडियम ग्राउण्ड में बैठक व्यवस्था हेतु नगर पालिका अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई तथा उन्हें यह भी निर्देशित किया कि स्वतंत्रता दिवस पर पूरे शहरी रास्तों पर सफाई अभियान चलाकर साफ-सफाई तथा पुलिस लाईन मैदान तथा उसके आसपास साफ सफाई माईक, फायर बिग्रेड आदि की व्यवस्था करेंगे। इसी क्रम में विधुत मण्डल को विधुत व्यवस्था असफल होने पर जनरेटर की व्यवस्था के अतिरिक्त बैटरी आदि की व्यवस्था का कार्य सौंपा गया है। रक्षित निरीक्षक पुलिस श्री कोली को मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण हेतु वाहन व्यवस्था, एक खुली जिप्सी 10 अगस्त को प्रात: 11 बजे तक पुलिस लाईन दतिया को उपलब्ध करायेंगे। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर एम्बुलेंस वाहन, चिकित्सक, नर्स व कम्पांउण्डर एवं दवाओं की व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी करेंगे। राष्ट्रीय ध्वज तैयार करने व उसे फहराने की व्यवस्था रक्षित निरीक्षक पुलिस लाईन द्वारा की जायेगी। मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री का संदेश वाचन करने हेतु स्पीच स्टेण्ड की व्यवस्था प्राचार्य डाईट करेंगे। अनुविभागीय अधिकारी दतिया द्वारा 15 अगस्त के आमंत्रण की व्यवस्था करेंगे तथा तहसीलदार दतिया इन आमंत्रण पत्रों को समयावधि में वितरित करायेंगे। खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे 15 अगस्त को प्रात: 7.30 बजे जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मिष्ठान, संबंधित शाला के प्राचार्यो, प्रध्यापकों को सौप दिया जायेगा तथा यह हिदायत दी गई है कि मिष्ठान गुणवत्ता में सही हो व दूषित न हो यह खाद्य एवं जिला आबकारी अधिकारी सुनिश्चित करेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उक्त मिष्ठान की जांच कराकर ही वितरण करायेंगे। ध्वजारोहण के समय गैस गुब्बारे की व्यवस्था जिला आबकारी अधिकारी द्वारा की जायेंगी।
