Home > Archived > फाइनल के लिए लुका का मुकाबला सेमेन्या से

फाइनल के लिए लुका का मुकाबला सेमेन्या से

फाइनल के लिए लुका का  मुकाबला सेमेन्या   से
X

लंदन। भारतीय महिला एथलीट टिंटू लुका और दक्षिण अफ्रीकी बाला कास्ट$img_titleर सेमेन्या लंदन ओलंपिक में 800 मीटर दौड़ के फाइनल में पहुंचने के लिए आपस में होड़ लगाती नजर आएंगी। आज देर रात इस स्पर्धा का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। टिंटू ने बुधवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए लंदन ओलंपिक की 800 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने दूसरी हीट में तीसरा स्थान हासिल कर अगले चरण में दौड़ने की योग्यता हासिल की। हीट-2 में रूस की मारिया साविनोवा ने 2 मिनट 1.56 सेकेंड के साथ पहला स्थान हासिल किया जबकि अमेरिका की एलिस स्कीमड्ट ने 2 मिनट 1.65 सेकेंड के साथ दूसरा स्थान पाया। टिंटू ने 2 मिनट 1.75 सेकेंड में रेस पूरी की। इस हीट में सात खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। एथलेटिक्स में टिंटू के रूप में भारत की एकमात्र उम्मीद बची हुई है। इसी स्पर्धा की पहली हीट में दक्षिण अफ्रीका की कास्टर सेमेन्या ने दूसरा स्थान हासिल किया। अब लुका और सेमेन्या दोनों ही फाइनल में पहुंचने के लिए गुरुवार को होने वाले सेमीफाइनल-2 में आपस में होड़ लगाते हुए नजर आएंगी। 

Updated : 9 Aug 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top