रामलीला मैदान में महाभारत के लिए तैयार है रामदेव नौ अगस्त को एक लाख समर्थकों के साथ आंदोलन की शुरुआत करेगे।
X
नई दिल्ली। विदेशी बैकों में जमा कालेधन को वापस लाने की मांग को लेकर बाबा रामदेव एक बार फिर से आंदोलन के लिए तैयार हैं। नौ अगस्त से रामलीला मैदान मै होने वाले निर्णायक आंदोलन के लिए तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है । उमस और गर्मी का ध्यान रखते हुए पूरे रामलीला में वाटरप्रुफ टैंट लगाया लगाया जा रहा है। आंदोलन में हिस्सा लेने वाले आंदोलनकारियों के लिए एक भव्य पंडाल बनाया गया है।रामदेव के मुताबिक इस बार का आंदोलन ऐतिहासिक रहेगा, इसलिए रामलीला मैदान में आंदोलन के लिए पुख्ता तैयारियां की जा रही है। मैदान टैंट लगाने का काम जारी है। और जेसीबी मशीनों द्वारा मैदान को समतल भी किया जा रहा है। महिलाओं और पुरुषों के लिए रामलीला मैदान में अस्थाई रुप से लगभग १,००० शौचालय भी बनाए जा रहे है।भ्रष्टाचार, कालाधन भ्रष्ट व्यवस्था को बदलने के लिए देशभर के लोगों का जागृत कर रहे बाबा रामदेव के इस आंदोलन को काफी अहम माना जा रहा है। आंदोलन को सफल बनाने के लिए रामदेव और उनकी पूरी टीम एक विशेष रणनीति के तहत आंदोलन की तैयारी में जुटी है। आंदोलन में लोगों और पूरी व्यवस्था को संभालने के लिए आंदोलन से जुड़े स्वंय सेवकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि प्रशिक्षण लेकर रामदेव के स्वंयसेवक सोमवार की रात को दिल्ली पंहुच कर आंदोलन की कमान संभाल लेगें ।रामदेव के आंदोलन में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोगों को पहचान पत्र दिखाने के बाद ही आंदोलन में शामिल होने दिया जाएगा । साथ ही सबको रामदेव के लोग एक आंदोलन में शामिल होने के तौर पर एक पहचान पत्र भी जारी करेंगी ।
वही जानकारी मिली है कि नौ अगस्त को रामदेव एक लाख समर्थकों के साथ आंदोलन की शुरुआत करेगे।