जबलपुर व खजुराहो भी जाएगी एयरटैक्सी
X
ग्वालियर| मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम की पहल पर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रारंभ की गई एयरटैक्सी मंगलवार से जबलपुर व खजुराहो तक भी उड़ान भरेगी। एयरटैक्सी का संचालन करने वाली वेंचुरा एयरकनेक्ट कम्पनी के स्थानीय अधिकारियों के अनुसार मंगलवार को दोपहर 2: 40 बजे एयरटैक्सी राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल से जबलपुर के लिए उड़ान भरेगी और शाम 4 बजे वहां पहुंचेगी। सप्ताह में छह दिन संचालित होने वाली यह सेवा 4 दिन जबलपुर तक सीधी तथा 2 दिन खजुराहो होकर जबलपुर तक उड़ान भरेगी। इकोनॉमी श्रेणी का इसका किराया 5400 रुपए प्रति यात्री रखा गया है। पर्यटन विकास निगम के साथ पिछले वर्ष अनुबंध के बाद वेंचुरा एयरकनेक्ट ने प्रदेश के चार महानगरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर व ग्वालियर के बीच एयरटैक्सी शुरू की थी। इनमें ग्वालियर व भोपाल के बीच सीधी विमान सेवा शुरू की गई थी वहीं भोपाल से इंदौर तथा इंदौर से जबलपुर के बीच एयरटैक्सी संचालित होती थी। इस सेवा के ग्वालियर से जबलपुर तथा पर्यटन स्थल खजुराहो के बीच संचालन की लगातार मांग उठ रही थी। इसके बाद कम्पनी ने मंगलवार से जबलपुर के लिए विमान सेवा शुरू करने की घोषणा कर दी। मंगलवार से शुरू होने वाली यह सेवा सप्ताह में चार दिन जबलपुर तथा दो दिन खजुराहों तक संचालित होगी। मंगलवार से जबलपुर के लिए सेवा प्रारंभ हो रही है। यह सेवा चार दिन जबलपुर तक तथा दो दिन खजुराहो तक संचालित होगी।