कोकराझार में फिर भड़की हिंसा, 3 शव बरामद

गुवाहाटी।पिछले महीने से हिंसा की आग में तप रहा असम का कोकराझार जिला एक बार फिर जलने लगा है। बीती रात फिर तीन लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गई और दो घायल हो गए। राज्य में हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 73 हो गई है। पुलिस के मुताबिक बोडो आतंकियों ने रानीबुली गांव में इस वारदात को अंजाम दिया। दोनों घायलों को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मारे गए तीनों लोग धुबरी जिले की सीमा से लगने वाले लाखीगंज के रहने वाले थे। घटना के बाद कोकराझार जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है। वही चिरांग जिले में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू जारी है। चिरांग में आगजनी की घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। कोकराझार, चिरांग और धुबरी तीनों जिलों में सोमवार सुबह सेना ने फ्लैग मार्च किया। इन जिलों में बोडो आदिवासियों और अल्पसंख्यक समुदाय के बीच झड़पों की वजह से हिंसा हो रही है।