रेलवे को हुआ लाखों का घाटारेलवे नहीं दे पाया यात्रियों को टिकट, कई ने की यात्रा रद्द तो हजारों गए बिना टिकट
भिण्ड | सुविधा विहीन भिण्ड रेल्वे स्टेशन पर यात्रियों को टिकिट भी मुहैया नहीं करा पा रहा है, भिण्ड से ग्वालियर के अलावा भिण्ड-कोटा व इन्दौर इंटरसिटी के चलने से यात्रियों का आवागमन बढ़ा है, लेकिन यात्रियों की संख्या के अनुसार भिण्ड में बुकिंग होने की वजह से यात्रियों को टिकिट लेने में भी भारी मशक्कत करनी पड़ती है।श्रावण पूर्णिमा के बाद भिण्ड रेल्वे स्टेशन पर आज भिण्ड से बाहर जाने के लिए काफी संख्या में यात्री एकत्रित थे, लेकिन बुकिंग खिड़की एक होने की बजह से घण्टों कतार में खड़े यात्रियों को टिकिट नहीं मिल सके जिसके चलते कई यात्रियों को अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी, यही नहीं जिन लोगों को जरूरी जाना था उन्होंने बिना टिकिट के लिए यात्रा की, भिण्ड जिले के काफी संख्या में छात्र कोटा में तैयारी कर रहे हैं, जिसके चलते श्रावण मास में छुट्टी पर आए छात्रों की आज वापिसी थी, लेकिन टिकिट न मिलने के कारण उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ी। भिण्ड रेल्वे स्टेशन पर भारी संख्या में मौजूद यात्रियों को ध्यान में रखते हुए आज पांच अगस्त 12 को भिण्ड-कोटा ट्रेन के समयएक अतिरिक्त खिड़की खोले जाने की मांग यात्रियों ने की। भिण्ड रेल्वे स्टेशन के प्रबंधक ने ग्वालियर वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति भी मांगी, लेकिन मौके पर मौजूद कर्मचारी ने काम करने से साफ इंकार कर दिया। जिसके चलते जहां यात्रियों को काफी परेशानी हुई है, वहीं रेल्वे को भी काफी घाटा हुआ है। टिकिट न मिलने की वजह से कई यात्रियों ने बिना टिकिट यात्रा करने का जोखिम उठाया, जिसके लिए भी रेल्वे प्रबंधन जिम्मेदार है। जागरुक एक यात्री एम.के. जैन ने इस संबंध में रेल्वे की शिकायत पुस्तिका में अपनी शिकायत दर्ज कराई, उन्होंने कहा है कि भिण्ड-कोटा एक्सप्रेस के लिए दो हजार से अधिक यात्री एकत्रित थे, लेकिन एक बुकिंग खिड़की होने की बजह से टिकिट नहीं ले पाए।