बदहाली का शिकार मुक्तिधामटूटे टीन शेड में होता है अंतिम संस्कार

बदहाली का शिकार मुक्तिधामटूटे टीन शेड में होता है अंतिम संस्कार
X


इन्दरगढ़ |
नगर में वार्ड 7 में स्थित मुक्तिधाम कई व$img_titleर्षों से बदहाली का शिकार है। चारों तरफ गंदगी तथा कांटों का अम्बार लगा है हालात इतने बदतर हं कि बारिश के मौसम में अंतिम संस्कार करना मुश्किल है क्योंकि एक जीर्ण शीर्ण चबूतरे के ऊपर टूटे हुएं टीन शेड लगे हंै जिससे बरसात के समय अंतिम संस्कार करना कठिन हो जाता है। इतना ही नहीं इस मुक्तिधाम में न तो बैठने की कोई व्यवस्था है और न ही छाया का कोई प्रबन्ध उस पर जगह जगह भारी गंदगी तथा कांटों का अम्बार मुश्किलें और बढ़ा देता है। उस प्रांगण मेंं आये दिन मृत जानवर फंैके जाने से दुर्गंध के चलते यहां अंतिम विदाई देने आये लोगों का खड़ा होना तक दूभर हो जाता है। विगत वर्ष 13 सितम्बर के अंक में भी स्वदेश द्वारा इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था परन्तु आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
टूटे टीन शेड में होता है अंतिम संस्कार
शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित कर नगर परिषद प्रशासन को अवगत कराया था तब नगर पंचायत अध्यक्ष तथा तत्कालीन सी.एम.ओ. ने समस्या का तत्काल निराकरण करने का आश्वासन भी दिया था किन्तु लगभग एक वर्ष बीत जाने के बावजूद मुक्तिधाम दुर्दशा तथा बदहाली का शिकार आज भी है। मुक्तिधाम के आस पास बनाई गई चार दीवारी घटिया निर्माण कार्य तथा देख रेख के अभाव में टूट चुकी है। नगर परिषद की लापरवाही तथा उदासीनता के कारण आम जनता में आक्रोश है। बीस हजार से अधिक आबादी वाले इस क्षेत्र के मुक्तिधाम को कई वर्षो से दुर्दशा तथा अव्यवस्थाओं से मुक्ति नहीं मिल पा रही है।

Next Story