इंतजार खत्म, जल्द आयेगी दबंग 2

इंतजार खत्म, जल्द आयेगी दबंग 2
X

नई दिल्ली | सलमान के भाई अरबाज खान के निर्देशन मे बन रही फिल्म दबंग 2 दर्शकों के लिए 21 सितं$img_titleबर को रिलीज की जाएगी। यह फिल्म 2010 में आई दबंग का ही सीक्वल है और इसमें लीड रोल में सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान हैं। इसके अलावा एक आइटम सान्ग में करीना कपूर भी नजर आ सकती हैं। दबंग 2 की शूटिंग 60 प्रतिशत हो चुकी है और बाकी की शूटिंग 'एक था टाइगर' के प्रमोशन और रिलीज के बाद शुरू की जाएगी। 'दबंग 2' में विनोद खन्ना और प्रकाश राज भी है।


Next Story