7वें स्थान पर रहीं पूनिया

लंदन| भारत की महिला एथलीट कृष्णा पूनिया लंदन ओलम्पिक की चक्का फेक स्पर्धा के फाइनल में सातवें स्थान पर रहीं। पूनिया ने शनिवार को औसत से निम्न प्रदर्शन किया। पूनिया ने फाइनल में 63.62 मीटर चक्का फेका जोकि उनके व्यक्तिगत श्रेष्ठ प्रदर्शन 64.76 से कम रहा। पूनिया के नाम इस स्पर्धा का राष्ट्रीय रिकार्ड है। राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने वाली पूनिया ने अपने पहले प्रयास में 62.42 मीटर की दूरी नापी जो उन्हें शीर्ष आठ में पहुंचाने के लिए काफी था, लेकिन तीसरे प्रयास में वह 61.61 मीटर की दूरी ही नाप सकी। उनका दूसरा प्रयास फाउल था। फाइनल में हिस्सा लेने वाली 12 एथलीटों में से 4 तीन दौर के बाद ही बाहर हो गई थी। तीसरे दौर के बाद पूनिया सातवें स्थान पर थीं, लेकिन चौथे प्रयास के फाउल होने और पांचवें प्रयास में 63.62 मीटर की औसत दूरी के कारण वह सातवें स्थान पर ही रह गई