बादल फटने से तबाही, 31 की मौत

बादल फटने से तबाही, 31 की मौत
X

नई दिल्ली। उत्तराखंड में बादल फटने और बाढ़ से करीब 31 लोगों की मौत हो गई $img_titleहै। इस बीच, करीब 60 लोगों के लापता होने की भी खबर है। वहीं, हिमाचल में मनाली के पलचान में बादल फटने से दो लोगों की मौत हो गई। उत्तराखंड में तीन जगह बादल फटने की खबर है। चमोली जिले में एक जगह व उत्तरकाशी जिले में दो स्थानों स्वर्णघाट और संगमचट्टी में बादल फटे। उत्तराखंड में लगातार हो रही तेज बरसात से हुए भू स्खलन व बाढ़ से कई मकान ढ़ह गए हैं तथा कई पर्यटक फंस गए हैं। भागीरथी और गंगा का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। उत्तराखंड सरकार ने गंगा के आस-पास के क्षेत्र में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सेना के जवानों को राहत कार्य में लगाया गया है। लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का काम जारी है। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा भी रोक दी गई है। पूरे उत्तरकाशी में बिजली गुल है तथा संचार व्यवस्था ठप पड़ गई है। गंगोत्री हाइवे पर गंगोरी पुल टूट गया है। 

Next Story