बाबा रामदेव को प्रवर्तन निदेशालय का नोटिस

नई दिल्ली | योग गुरु बाबा रामदेव पर सरकारी जांच एजेंसियों का शिकंजा और कसता जा रहा है. प्रवर्तन निदेशालय ने रामदेव और उनके दो ट्रस्टों को विदेशी मुद्रा कानूनों के उल्लंघन का नोटिस दिया है. काले धन के खिलाफ मुहिम चला रहे रामदेव और उनकी दो संस्थाओं दिव्य योग मंदिर और पतंजलि योग पीठ ट्रस्ट को ये नोटिस थमाया गया है. प्रवर्तन निदेशालय ने रामदेव से इन दोनों ट्रस्टों को को हुए 60 लाख रुपये के बेनामी भुगतान पर जवाब मांगा है. प्रवर्तन निदेशालय ने दो दिन पहले इसी तरह का नोटिस रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण को दिया था. बालकृष्ण को फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट यानी फेमा के तहत नोटिस दिया गया था. प्रवर्तन निदेशालय दिव्य योग मंदिर की तरफ से विदेशों को भेजी गई आयुर्वेदिक दवाओं के हिसाब-किताब की जांच कर रहा है. रामदेव और बालकृष्ण के खिलाफ कार्रवाई पर प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि कानून अपना काम कर रहा है, जबकि रामदेव आरोप लगा रहे हैं कि भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम छेड़ने के बाद सरकार उनके खिलाफ बदले की कार्रवाई कर रही है.