केजरीवाल के प्रदर्शन के चलते बंद रहेंगे मेट्रो स्टेशन

केजरीवाल के प्रदर्शन के चलते बंद रहेंगे मेट्रो स्टेशन
X

नई दिल्‍ली | दिल्ली मेट्रो के छह स्टेशन रविवार को सुबह आठundefined बजे से शाम छह बजे तक बंद रहेंगे. इंडिया अगेंस्ट करप्शन ने आरोप लगाया है कि रविवार को प्रधानमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी के घर होने वाले प्रदर्शन के चलते ये फैसला किया गया है. इंडिया अगेंस्ट करप्शन ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी के घर को घेरने का ऐलान किया तो सरकार के साथ दिल्ली पुलिस भी सतर्क हो गई है. दिल्ली पुलिस को आशंका है कि पीएम के घर 7 रेस कोर्स रोड के बाहर घेराव के लिए लो दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल कर सकते हैं. रविवार सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम के 6:00 बजे तक डीएमआरसी ने छह मेट्रो स्टेशन को बंद रखने का फैसला किया है. ये स्टेशन हैं: पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, रेस कोर्स, जोर बाग और खान मार्केट. इन मेट्रो स्टेशनों को बंद करने की वजह नहीं बताई है. सिर्फ इतना ही कहा गया है कि रविवार सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक लोग इन मेट्रो स्टेशनों का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. मेट्रो स्टेशन बंद करने के फैसले की इंडिया अगेंस्ट करप्शन ने कड़ी आलोचना की है. संगठन के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा है, '26 अगस्त को लोग जंतर मंतर पर इकट्ठा होंगे और फिर पीएम और गडकरी के घर का घेराव करेंगे. दिल्ली पुलिस ने लोगों को रोकने के लिए कुछ मेट्रो स्टेशन को बंद करने का फैसला किया है

Next Story