आस्ट्रेलिया से टक्कर लेने को तैयार भारत: उन्मुक्त

आस्ट्रेलिया से टक्कर लेने को तैयार भारत: उन्मुक्त
X


टाउंसविले। भारत के कप्तान उन्मुक्त चंद ने कहाकि रविवार को अंडर 19 वि$img_titleश्व कप के फाइनल में भारत, आस्ट्रेलिया से लोहा लेने को तैयार है. उन्होंने कहा कि टीम फाइनल में अच्छे प्रदर्शन को बेताब है. तीसरा खिताब जीतने के लिए उतरे भारत के कप्तान उन्मुक्त चंद ने आज कहा कि उनकी टीम ने सही समय पर अच्छा प्रदर्शन किया है और अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में कल आस्ट्रेलिया से लोहा लेने को तैयार है. भारत को कल फाइनल में तीन बार के चैम्पियन मेजबान आस्ट्रेलिया से खेलना है. आस्ट्रेलिया ने 1988, 2002 और 2010 में खिताब जीता है. मोहम्मद कैफ और विराट कोहली की अगुवाई में भारत क्रमश: 2000 और 2008 में खिताब जीत चुका है. चंद ने कहा ‘मैं फाइनल को लेकर काफी आशावादी हूं. हम आस्ट्रेलिया से आस्ट्रेलिया में खेल चुके हैं और हमें हालात की बखूबी जानकारी है.’ उन्होंने कहा कि टीम खराब शुरूआत से उबर चुकी है और फाइनल में अच्छे प्रदर्शन को बेताब है. उन्होंने कहा ‘टीम सही समय पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हमारी शुरूआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन अब टीमवर्क देखने को मिल रहा है. एक या दो खिलाड़ियों के दम पर ही हम नहीं जीत रहे हैं बल्कि पूरी टीम योगदान दे रही है.’ चंद ने कहा, मैं हमेशा से फाइनल में पहुंचने और आस्ट्रेलिया से खेलने का सपना देखता रहा हूं. आस्ट्रेलिया अच्छी टीम है और हम भी. खिताबी मुकाबला रोचक होगा और हम जीतने की पूरी कोशिश करेंगे.’ दोनों टीमों का कोई भी बल्लेबाज शीर्ष 16 में नहीं है. बानक्रोफ्ट ने 194 रन बनाए हैं और वह 17वें स्थान पर है जबकि बोसिस्टो 19वें स्थान पर है. वहीं भारत के प्रशांत चोपड़ा 172 रन बनाकर 23वें स्थान पर है. भारत के रविकांत सिंह ने 11 और कमल पासी ने 10 विकेट लिए हैं. आस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक 10 विकेट एस्टोन टर्नर ने चटकाए हैं.




Next Story