Home > Archived > राजस्थान में भारी बारिश से , 23 लोगों की मौत

राजस्थान में भारी बारिश से , 23 लोगों की मौत

जयपुर। राजस्थान के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से बारिश कहर बरपा रही है। जयपुर समेत कई इलाकों में मंगलवार आधी रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश से 23 लोग जान गंवा चुके हैं। घरों में पानी भरने से 20 हजार लोग बेघर हुए हैं। उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। सरकार ने मृतकों के परिजनों को डेढ़-डेढ़ लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है। पिछले 30 सालों में जयपुर में हुई यह अब तक की सबसे तेज बारिश है। हालात सुधरने तक स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। वहीं, अगले 48 घंटों में बारिश की संभावना को देखते हुए सेना और प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है। जयपुर में बारिश की वजह से हुई दुर्घटनाओं में 10 लोगों की जान चली गई, जबकि दौसा जिले में घर गिर जाने से दो लोगों की मौत हुई। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से फोन पर हालात की जानकारी ली है।

Updated : 23 Aug 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top