बिगबी ने मांगी मांफी

बिगबी  ने मांगी मांफी
X


किसी भी समारोह में समय से पहले पहुंचने के लिए मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति' के प्रमोश$img_titleन इवेंट में देरी से पहुंचने के लिए अपने प्रशंसकों से क्षमा मांगी है। गौरतलब है बुधवार को बिगबी को कौन बनेगा करोड़पति के छठे संस्करण के प्रमोशन कार्यक्रम में अपने तय समय से डेढ़ घंटे देर पहुंचे थे, जिसके लिए बिना देर किए उन्होंने अपने चहेतों से देरी के लिए माफी मांग ली। मुंबई के उपनगरीय फिल्मसिटी इलाके में आयोजित इस कार्यक्रम में बिगबी ने संवाददाताओं से कहा, मैं देर से र आने के कारण काफी दुखी हूं, मैं घर से दस बजे निकला था, लेकिन मैं डेढ़ घंटा ट्रैफिक जाम में फंस गया। देर से आने के लिए मैं मांफी मांगता हूं।बिगबी को कार्यक्रम 11 बजे पहुंचने था, लेकिन वह 12 बजकर 30 मिनट पर वहां पहुंचे। 69 वर्षीय अभिनेता ने उनका इंतजार कर रहे मीडिया के लोगों के लिए भी एक संदेश भेजकर उनसे विलंब के लिए माफी मांगी।



Next Story