मैरी काम पर फिल्म, निर्माता होंगे भंसाली और निर्देशक उमंग कुमार

निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली देश की पहली महिला मुक्केबाज एमसी मैरी काम के जीवन पर आधारित होगी। भंसाली के साथ फिल्म ब्लैक और सांवरिया में काम कर चुके आर्ट डायरेक्टर उमंग कुमार फिल्म का निर्देशन करेंगे। भंसाली ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि उमंग एक महीने पहले मेरे पास फिल्म की पटकथा लेकर आए थे। वह पांच बार की विश्व चैंपियन मैरी काम के जीवन से खासे प्रभावित हैं। वह लंदन में उनके पदक जीतने से पहले ही उन पर फिल्म बनाने की तैयारी में जुटे थे। उन्होंने करीब एक साल पहले मैरी काम से मुलाकात की थी और उनसे फिल्म बनाने की अनुमति ली थी। बतौर निर्देशक उमंग की यह पहली फिल्म होगी। वैसे, भंसाली खुद भी मैरी काम के जीवन से खासे प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि इस महिला मुक्केबाज पर फिल्म बनाना वाकई बहुत रोमांचक होगा। हालांकि भंसाली अभी तक मैरी काम से मिले नहीं है पर 23 अगस्त को दोनों की मुंबई में मुलाकात की संभावना है। फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होने की संभावना है। अभी तक कलाकारों का चयन नहीं हुआ है। पर भंसाली चाहते हैं कि इस किरदार के लिए ऎसा चेहरा हो जो मैरी काम जैसा ही लगे। उन्होंने कहा कि वह ऎसी महिला है जो फर्राटे से अंग्रेजी नहीं बोलती हैं। वह दिल से बोलती हैं और फिल्म में अभिनेत्री के लिए यह भाव होना जरूरी है।