भड़काउ संदेश : केरल का मुस्लिम संगठन जांच के दायरे में

भड़काउ संदेश : केरल का मुस्लिम संगठन जांच के दायरे में


$img_titleतिरूवनंतपुरम
:असम में हुई हिंसा के बाद भड़काउ एसएमएस और एमएमएस भेजने में संदिग्ध भूमिका के लिए केरल का मुस्लिम संगठन ‘‘पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’’ खुफिया एजेंसियों की जांच के दायरे में है। इन एसएमएस और एमएमएस की वजह से तमिलनाडु और कर्नाटक में रह रहे पूर्वोत्तर के लोग बड़ी संख्या में अपने राज्यों की ओर लौट रहे हैं।स्थानीय मीडिया में इस बारे में खबरें आने के बाद राज्य के गृह मंत्री तिरूवंचूर राधाकृष्णन ने एडीजीपी (खुफिया) से इस मामले की केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिल कर जांच करने को कहा है।राधाकृष्णन ने कहा ‘‘हमने खबरें देखीं। राज्य पुलिस के खुफिया प्रमुख को हमने तथ्यों का पता लगाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिल कर मामले की जांच करने को कहा है।’’ उन्होंने कहा कि अब तक केरल से पूर्वोत्तर वासियों के दहशत के चलते वापस लौटने की खबरें नहीं हैं जबकि कुछ अन्य राज्यों में ऐसा हुआ है।राधाकृष्णन ने कहा कि मलप्पुरम जिले में ईंट के एक भट्टे में प्रवासी मजदूरों को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धमकाने की एक घटना की खबर है और इस संबंध में 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसी बीच, पीएफआई के महासचिव अब्दुल हमीद ने पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों में दहशत फैलाने में संलिप्तता से इंकार करते हुए कहा कि उनका संगठन किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार है।हमीद ने कहा ‘‘यह पहला मौका नहीं है जब पीएफआई को निशाना बनाया जा रहा है। पहले के सभी मामलों में पीएफआई ने साबित किया है कि उस पर लगे आरोप झूठे थे और वह बेदाग है। दुर्भाग्य से हमारे बेकसूर होने की बात को मीडिया ने जगह नहीं दी।’



Next Story