बरेली में दिन का कर्फ्यू हटा, स्कूल कॉलेज खुले

लखनऊ| उत्तर प्रदेश के बरेली शहर के चार थाना क्षेत्रों में जारी कर्फ्यू को हालात सामान्य होते देख जिला प्रशासन ने दिन के समय पूरी तरह हटा लिया। आज से स्कूल और कॉलेज खोल दिए गए। बरेली के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि हालात शांतिपूर्ण है। हिंसा की कोई नई घटना सामने नहीं आई, जिसे देखते हुए दिन का कर्फ्यू समाप्त करने का फैसला किया गया। कर्फ्यूग्रस्त थाना क्षेत्रों के स्कूल कालेजों को आज से खोल दिया गया है, जो गत 12 अगस्त से बंद थे।प्रकाश ने कहा कि सभी चार थाना क्षेत्रों-किला, बारादरी, प्रेमनगर और कोतवाली में अब सिर्फ शाम सात बजे से तड़के पांच बजे तक (पूरी रात) ही कर्फ्यू रहेगा। उन्होंने कहा कि हम लगातार हर रोज हालात की समीक्षा कर रहे हैं। अगर स्थिति इसी तरह शांतिपूर्ण रही तो जल्द कर्फ्यू पूरी तरह से हटा लिया जाएगा।उल्लेखनीय है कि गत 11 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी की शोभायात्रा निकालने के दौरान दो समुदाओं में हिंसक झ्झड़प के बाद चार थाना क्षेत्रों में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया था।